December 23, 2024

ghatikigoonj

newsindia

चमोली : पुरसाड़ी कारागार के बंदियों को दिया 06 दिवसीय मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण

गोपेश्वर (चमोली)। एसबीआई आर सेटी की ओर से जिला प्रशासन चमोली के दिशा निर्देशन पर जिला कारागार पुरसाडी में बंद 31 कैदियों को 06 दिवसीय मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। जिसका समापन रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिविल जज सीनियर डिवीजन सिमरन जीत कौर के हाथों से प्रमाण पत्र वितरित कर किया गया।

एसबीआई आर सेटी की ओर से पुरसाडी कारागार में बंद कैदियों को 06 दिवसीय मोमबत्ती निर्माण प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव ने कहा कि इस प्रशिक्षण को प्राप्त करने के बाद बंदी जब यहां से अपनी सजा काटने के बाद अपने घर वापस लौटेंगे तो उन्हें स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए आसानी होगी और समाज में अपनी एक नई पहचान भी कायम कर सकेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम के समन्वयक देवेंद्र सिंह राणा ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देश पर कैदियों को दिए गये इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कैदियों के जीवन स्तर में सुधार करना और उन्हें समाज में बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि कैदी अपनी सजा समाप्त करने के बाद इस प्रशिक्षण से स्वरोजगार अपना सकते है और इसके लिए बैंक से ऋण की व्यवस्था भी है। इस मौके पर चंद्रमोहन सिंह आदि भी मौजूद थे।