July 7, 2025

ghatikigoonj

newsindia

अभाविप ने परीक्षा तिथि आगे बढ़ाने के संबंध में कुलसचिव को प्रेषित किया ज्ञापन

 
कोटद्वार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थानीय इकाई के कार्यकर्ताओं ने बीए, बीएससी व बीकाम तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा तिथि को आगे बढ़ाने की मांग की है। इस संबध में कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य जानकी पंवार के माध्यम से श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति व परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन प्रेषित किया है। ज्ञापन में कहा गया है कि अभी 7 सितंबर को ही बीए, बीएससी व बीकाम द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं समाप्त हुई हैं और अब चौथे माह में ही 15 दिसंबर से तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है। इससे विद्यार्थियों को अध्ययन करने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिल पायेगा। इसलिए परीक्षा तिथि को आगे बढ़ानी चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में परिषद के जिला सह संयोजक अनिकेत दुगलचा, छात्र संघ उपाध्यक्ष दीक्षा ठाकुर, कोषाध्यक्ष स्वाति गैरोला, सचिव दीपक जोशी और नगर मंत्री विकास कुमार शामिल थे।

You may have missed