November 22, 2024

ghatikigoonj

newsindia

उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका, दलबदल का खेल जारी, विधायक राजेंद्र भंडारी ने बीजेपी की ज्वाइन, दिल्ली बीजेपी दफ्तर में की जॉइनिंग

देहरादून

कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले विधायक राजेंद्र भंडारी ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है। दिल्ली में अनिल बलूनी और सीएम धामी की मौजूदगी में भंडारी ने बीजेपी की सदस्यता ली। राजेंद्र भंडारी के बीजेपी में जाते ही अब ये भी साफ हो गया है कि उनकी विधानसभा की सदस्यता भी चली जाएगी। यानी राजेंद्र भंडारी को अब उपचुनाव लड़ना होगा।महेंद्र भट्ट के राज्यसभा जाने के बाद राजेंद्र भंडारी के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें लगाई जाने लगीं थीं और आज उन्होंने औपचारिक तौर पर पार्टी छोड़ भी दी है और बीजेपी ज्वाइन भी कर ली है। पौड़ी लोकसभा सीट की 14 विधानसभाओं में कांग्रेस के पास सिर्फ बदरीनाथ की ही सीट थी मगर भंडारी के बीजेपी में जाने से अब कांग्रेस खाली हाथ हो गई है। गणेश गोदियाल को कांग्रेस ने पौड़ी से उम्मीदवार बनाया है और कल ही गोदियाल ने बीजेपी उम्मीदवार अनिल बलूनी से कुछ सवाल पूछे थे। गोदियाल ने बलूनी को ताकतवर नेता बताते हुए पौड़ी से जुड़े मुद्दों पर जवाब मांगा था और आज बलूनी ने राजेंद्र भंडारी को बीजेपी में शामिल कराकर चुनावी जंग का बिगुल फूंक दिया है।

You may have missed