December 18, 2024

ghatikigoonj

newsindia

FST व राजपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 700000 नगद किए बरामद

देहरादून

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता के सख्ती के साथ अनुपालन में दिनांक 18 /3 /24 को FST व राजपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कैनाल रोड निकट बॉडीगार्ड में सघन वाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UP14FR5911 एक्सयूवी को रोक कर चेकिंग की गई तो उसमें से ₹700000 नगद बरामद हुए। वाहन चालक प्रमोद कुमार गर्ग से जब उक्त धनराशि के बारे में जानकारी ली गई तो वह संतोषजनक जवाब देने में कासिर रहे। मौके पर मौजूद मजिस्ट्रेट द्वारा उक्त धनराशि की फर्द बनाई गई तथा उक्त धनराशि थाना राजपुर पुलिस के सपूर्त की गई।

*नाम पता वाहन चालक*

*प्रमोद कुमार गर्ग पुत्र स्वर्गीय देशराज गर्ग निवासी ए 195 सूर्य नगर जनपद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, हाल पता विवेकानंद ग्राम जोगीवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 53 वर्ष।*

*बरामद धनराशि*
*700000 रुपए नगद*

*बरामद वाहन*
*UK14FR5911(एक्सयूवी500)*

FST टीम
1-मजिस्ट्रेट  मनोज कुमार
2-कांस्टेबल सुधांशु
3-होमगार्ड राकेश सकलानी

थाना राजपुर पुलिस टीम
1-सुमेर सिंह वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना राजपुर
2-कांस्टेबल अमित भट्ट।