January 24, 2025

ghatikigoonj

newsindia

आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत दून पुलिस द्वारा अर्द्धसैनिक बलों के साथ मिश्रित आबादी/संवेदनशील स्थानों पर किया फ्लैग मार्च, निर्भीक व निष्पक्ष होकर मतदान करने की लोगो से की अपील

देहरादून

आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा लोक सभा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराए जाने के सम्बन्ध मे सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए है। जिसके अनुपालन में सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत आम जनता मे सुरक्षा एवं विश्वास बनाये रखने के उद्देश्य से आज दिनाँक 17-03-2024 को थाना वसंत विहार पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स एसएसबी, 62 बटालियन कंपनी के साथ थाना बसंत विहार क्षेत्रांतर्गत श्री देव सुमननगर, चोरखाला, गांधीग्राम, विजय पार्क, जीएमएस रोड, कांवली गांव, गोविंदगढ़, श्रीरामपुरम , मोहित नगर बल्लीवाला, शास्त्रीनगर, इंदिरानगर, सीमाद्वार, इंजीनियरिंग एनक्लेव, साइलोक, मोहित नगर, आर्शीवाद एनक्लेव आदि स्थानों पर मिश्रित आबादी तथा सवेंदनशील क्षेत्रों पर मार्च करते हुए अराजक तत्वों को कड़ा संदेश दिया, साथ ही आम जन से चुनावों में निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।

You may have missed