कोटद्वार।
लोकसभा चुनाव आते ही कांग्रेस को छोड़कर जाने वालों का सिलसिला जारी है। उत्तराखंड में कांग्रेस को करारे झटकों के साथ ही गहरे सदमे भी लग रहे हैं। कोटद्वार से पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी के बेटे मनीष खंडूरी के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने के बाद गत विधानसभा चुनाव में लेंसीडाउन विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर भारी मतों से पराजित हुई पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं ने भी आज कांग्रेस से नाता तोड़कर इस्तीफा दे दिया है। चर्चा है कि वह भी शीघ्र ही भाजपा में शामिल होने वाली हैं। कांग्रेसियों के कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने का सिलसिला यदि इसी तरह जारी रहा तो आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

More Stories
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री धामी ने किया देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस समारोह में प्रतिभाग, नगर निगम में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकापर्ण
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री से की भेंट, उत्तराखण्ड की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने मंजूर की रू. 1700 करोड़ रुपये की धनराशि