देहरादून
दिनांक 16 फरवरी 2024 को वादी के द्वारा कोतवाली ऋषिकेश में एक लिखित तहरीर दी गई थी कि उनकी नाबालिग पुत्री दिनांक 15 मार्च 2024 को समय करीब 3.00 बजे दिन में घर से ट्यूशन के लिए निकली थी जो अब तक घर वापस नहीं आई है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली ऋषिकेश में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता की दृष्टिगत एसएसपी देहरादून द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के द्वारा नाबालिग की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया| गठित टीम के द्वारा उच्च स्तरीय पतारसी सुरागरसी करते हुए सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का अवलोकन करते हुए मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, जिस पर पुलिस टीम को ज्ञात हुआ कि उपरोक्त नाबालिग को संदीप पुत्र मुन्ना निवासी सदर बाजार सीतापुर, थाना सीतापुर, जिला सीतापुर, उत्तर प्रदेश अपने साथ बहला फुसलाकर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश ले गया है तथा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 21 मार्च 2024 को घटना उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त संदीप को गिरफ्तार कर उसके पास से नाबालिग युवती को सकुशल बरामद किया गया।
पूछताछ में नाबालिक युवती ने अभियुक्त द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने की बात बताई गयी, जिस पर अभियोग में धारा 376 आईपीसी व धारा 5/6 पोक्सो अधिनियम की बढ़ोतरी की गई|
*नाम पता अभियुक्त*
संदीप पुत्र मुन्ना निवासी सदर बाजार सीतापुर, थाना सीतापुर, जिला सीतापुर, उत्तर प्रदेश
*पुलिस टीम*
1-अपर उप निरीक्षक योगेंद्र दत्त
2-कांस्टेबल अभिषेक
3-महिला कांस्टेबल पूजा
More Stories
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त
उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस की सख्ती, एस०पी० सिटी ने हॉस्टल/पीजी में रहने वाले छात्र/छात्राओं को ब्रीफ कर दी हिदायत, अराजकता किसी भी दशा में नही होगी बर्दाश्त, उपद्रवी छात्र बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार
रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने की सूचना प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने ली उच्चस्तरीय बैठक, जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के दिए निर्देश