हरिद्वार
हरिद्वार पुलिस ने गंगा घाट से अपहृत हुए एक साल के बच्चे को सकुशल बमादगी करते हुए देवर और भाभी की जोड़ी को गिरफ्तार किया है। बता दे की 9 अप्रैल को हर की पौड़ी के नाई घाट से एक साल का बच्चा गायब होने पर हड़कंप मच गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने जल्द इसके खुलासे के लिए अलग अलग टीम बना कर अलग अलग जिलों में भेजी।
इससे पहले भी तीन साल के मासूम बच्ची का अपहरण गंगा घाट से ही हुआ था जिसमे हरिद्वार पुलिस ने आरोपी और बच्ची को शामली से बरामद किया था। बता दे की हर की पैड़ी से एक और चाइल्ड थेफ्ट मामले का खुलासा महज तीन दिन में कर दिया और मामले में मेरठ के रहने वाले देवर-भाभी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि इन्होंने बच्चे की चोरी भीख मंगवाने और बच्चों की खरीद-फरोख्त के लिए किया था। एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि आरोपी देवर भाभी को कलियर रूड़की रोड होटल कैनाल व्यू होटल के पास से गुमशुदा बालक के साथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि मामले और भी पूछताछ की जा रही है कि इसके पीछे कोई गिरोह तो काम नहीं कर रहा है।

More Stories
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री धामी ने किया देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस समारोह में प्रतिभाग, नगर निगम में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकापर्ण
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री से की भेंट, उत्तराखण्ड की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने मंजूर की रू. 1700 करोड़ रुपये की धनराशि