January 15, 2025

ghatikigoonj

newsindia

मंदिर में यात्रियों से मारपीट, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

हरिद्वार

हरिद्वार स्थित दक्षिण काली मंदिर परिसर में मंदिर के कर्मचारियों और सहारनपुर से आए यात्री के बीच मारपीट हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और अब सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में लाठी डंडों से लैस करीब आधा दर्जन मंदिर के कर्मचारी कुछ युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं और पिटाई भी ऐसी कि युवक घायल तक हो गए।

बताया जा रहा है कि सहारनपुर से एक परिवार मंदिर में दर्शन करने के लिए आया था। मंदिर परिसर में गाड़ी खड़ी करने की पर्ची काटने को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मंदिर के कर्मचारी और अन्य स्टाफ ने यात्रियों को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।

श्यामपुर थाना इंचार्ज नितेश शर्मा ने बताया कि घटना रविवार दोपहर की है। अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। झगड़ा किस बात को लेकर हुआ इसकी जांच की जा रही है।

You may have missed