October 22, 2025

ghatikigoonj

newsindia

भाजपा का रोड-शो, सीएम ने संभाली कमान, बोले ऐतिहासिक होगी जीत

हल्द्वानी

लोकसभा प्रचार के अंतिम दिन भाजपा ने शहर में रोड-शो किया..सीएम धामी मुख्य रुप से इस रैली में शामिल रहे। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहर में भ्रमण करते हुए भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट के लिए वोट मांगे। पत्रकारों से बात करते हुए सीएम धामी ने कहा कि 10 सालों में पीएम मोदी ने उत्तराखंड को बहुत कुछ दिया है और एक बार फिर वक्त आ गया है कि उन्हें तीसरी बार पीएम के पद पर आसीन करें। धामी ने कहा कि इस बार भाजपा की जीत ऐतिहासिक होने वाली है और दुनिया इस जीत का भव्य रुप देखेगी। इस दौरान उन्होंने जनता से अपील भी की कि इस चुनाव रुपी यज्ञ में अपने मत की आहुति जरूर दें और अपनी सरकार चुनें।