देहरादून
थाना कैंट के गोविंद गढ़ क्षेत्र के खुडबुड़ा स्तिथ झुग्गियों मे आज सुबह बड़ा हादसा हो गया जहां कुछ घरेलू सिलेंडरों में आग लग गयी आग इतनी भयानक थी कि आसपास के मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। मकान में मौजूद 3 बच्चों को स्थानीय युवकों बॉबी कुमार, मनीष पिहवाल(टिंकू), शुभम पार्चा, मोंटू पिहवल, निखिल सूद,विशांत ने अपनी जान पर खेलकर बचा लिया। बताया जा रहा है कि कबाड़ बीनने वाले बच्चों ने कुछ तार आदि जलाई थी जिस कारण ये हादसा हो गया। सूचना मिलने पर फायर सर्विस की 4 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग के कारण 22 झुग्गियां जलकर स्वाहा हो गयी।
The post गोविंदगढ़ क्षेत्र के खुडबुड़ा स्तिथ झुग्गियों मे लगी भयानक आग, घरेलू सिलेंडरों के फटने के कारण हुआ हादसा, स्थानीय युवकों ने बचाई 3 बच्चों की जान, दमकल विभाग की गाड़ियों ने पाया आग पर काबू, 22 झुग्गियां जलकर हुई स्वाहा first appeared on Doonhulchul.

More Stories
दून पुलिस पहुंची सीनियर सिटीजन के द्वार, सिनियर सिटीजन से भेंट कर जाना उनका हाल, दिलाया हर सम्भव सहायता का भरोसा
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का शातिर वाहन चोर आया दून पुलिस की गिरफ्त में, शादी समारोह के दौरान वेडिंग पॉइंट के बाहर रैकी कर वाहन चोरी की घटनाओं को देता है अंजाम
मुख्यमंत्री धामी द्वारा बागेश्वर में विकास परियोजनाओं का निरीक्षण, खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन एवं मंदिर में पूजा-अर्चना