December 21, 2024

ghatikigoonj

newsindia

घर में घुसकर नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने के आरोपी को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

देहरादून

दिनांक 12/06/2024 को वादिनी निवासी सहसपुर द्वारा थाना सहसपुर पर लिखित तहरीर दी की ग्राम जाटोंवाला निवासी समून पुत्र सकूर के द्वारा वादिनी के घर में घुसकर उनकी 12 वर्षीय नाबालिक पुत्री के साथ छेड़खानी की गई है। सूचना के आधार पर थाना सहसपुर पर तत्काल *मु0अ0सं0 178/2024 धारा 354/452 भादवी व 7/8 पोक्सो अधिनियम* बनाम समून पंजीकृत किया गया।

घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक निर्देश दिए गये। जिस पर थाना सहसपुर पर टीम गठित कर कुशल सुरागरसी/पतारसी करते हुए आज दिनांक 13-06-2024 को नामजद अभियुक्त समून को उसके घर जाटों वाला से गिरफ्तार किया गया।

*नाम पता अभियुक्त*
1- समून पुत्र शकूर निवासी ग्राम जाटों वाला, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 37 वर्ष ।

*पुलिस टीम*
1-म0उ0नि0 रश्मि रावत
2-कांस्टेबल परविंदर कुमार
3-कांस्टेबल सुमित कुमार

You may have missed