देहरादून
दिनांक 01/06/2024 को शिकायतकर्ता निवासी डोईवाला द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रा0 पत्र दिया था कि उनकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री बिना बताए घर से कहीं चली गयी है, जिसका संभवतः किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है। शिकायतकर्ता के लिखित प्रार्थना पत्र पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0 176/24 धारा- 363 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत नाबालिक की बरामदगी हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना डोईवाला पर पुलिस टीम गठित की गई, गठित पुलिस टीम द्वारा स्थानीय सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया !
गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी सुरागरसी के फलस्वरूप दिनांक 12.06.24 को कस्बा बैराड जनपद शिवपुरी मध्य प्रदेश से अभियुक्त आकाश को गिरफ्तार कर घटना का सफल अनावरण किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से 15 वर्षीय नाबालिक अपहृता को सकुशल बरामद किया गया।
पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए घटना को अंजाम देकर अपहृता को बहला-फुसलाकर अपने साथ बैराड जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश ले गया था।
अपहृता की बरामदगी होने पर पीडिता के बयान के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 376 भादवि व 3/4 पोक्सो अधिनियम की वृद्धि की गयी।
*गिरफ्तार अभियुक्त*
आकाश पुत्र पन्ना निवासी निवासी ग्राम सुमावाली थाना सुमावाली तहसील जौरा, जिला मुरैना, म0प्र0 हाल पता- बैराड जिला शिवपुरी, मध्य प्रदेश, उम्र 22 वर्ष
*पुलिस टीम*
01- उ0नि0 रमन सिंह बिष्ट
02- म0हे0का0 सरिता खन्तवाल
03-कानि0 रविन्द्र टम्टा
04-कानि0 किरन (SOG देहरादून)
More Stories
अवैध पिस्टल के साथ 1 अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023’ का किया विमोचन
मुख्यमंत्री ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश, परिवहन निगम अलर्ट मोड पर कर रहा है बसों का प्रबंधन