देहरादून
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के अधिकांश जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा की संभावना है। साथ ही बुधवार को पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इस दौरान उन्होने विशेषकर पहाड़ की यात्रा करने वाले लोगों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
आज सुबह से ही राजधानी देहरादून में भी छाए काले बादल।
रिमझिम बरसात जारी,बरसात के अलर्ट पर पुलिस प्रशासन सतर्क। सभी थाना प्रभारियों को अलर्ट मोड़ में रहने के निर्देश, SDRF की टीमें भी बनाए हुए है नजर, कही भी जलभराव अत्यधिक बरसात से होने वाली घटनाओं पर क्विक रिसपॉन्स को तैयार।।
More Stories
एमडीडीए ने ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 बहुमंजिले अवैध निर्माण किए गये सील* *नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा –बंशीधर तिवारी
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र