January 17, 2026

ghatikigoonj

newsindia

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जन जागृति कल्याण समिति की और से कैंट विधानसभा के शांति विहार,गोविंद गढ़ में किया गया वृक्षारोपण

देहरादून

गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर एवं हरेला पर्व के चलते आज जन जागृति कल्याण समिति की और से कैंट विधानसभा के शांति विहार,गोविंद गढ़ में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें आवंला, कनेर, नीम, अमरूद, जामुन आदि के वृक्ष लगाए गए। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष अजय मित्तल ने कहा कि आज का दिन बहुत महत्त्वपूर्ण है क्योंकि गुरु पूर्णिमा तो है ही साथ ही प्रदेश में हरेला पर्व मनाया जा रहा है ऐसे में पौधारोपण जरूर करे खासकर मानसून सीजन में। समिति के महासचिव विकास बेनवाल ने कहा कि केवल पेड़ लगाने से काम नही चलेगा इनकी देखभाल भी करनी होगी ताकि भविष्य में लोग इनका लाभ उठा सके साथ ही यदि पेड़ होंगे तो वातावरण भी प्रदूषित होने से बच सकेगा। इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्य और गणमान्य लोग उपस्तिथ रहे।