देहरादून
एमकेपीजी कॉलेज के कैंपस में एक छात्रा ने जहर खा लिया। युवती को दून अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
मिली जानारी के अनुसार छात्रा बीए पंचम सेमेस्टर की छात्रा है। दोपहर में उसने कालेज में चूहे मारने वाली दवा खा ली और मैदान में पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई। बेहोशी आने पर अन्य छात्राओं से प्रबन्धन को जानकारी दी
कालेज की ओर से पुलिस को सूचित किया गया। उसे दून अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती करवाया गया है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। परिजनों को मौके पर बुला लिया गया है। छात्रा सिंघल मंडी की रहने वाली है।
धारा चौकी प्रभारी हर्ष अरोड़ा ने बताया कि घटना शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। एमकेपी से किसी ने कंट्रोल रूम पर फोन किया कि एक छात्रा ने जहर खा लिया है और उसकी हालत खराब हो रही है। तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर उसे अस्पताल में दाखिल करवाया। उसके बैग की चेकिंग के दौरान एक और जहर की शीशी बरामद हुई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने छात्रा के स्वजनों से संपर्क कर दिया है, उन्हें अस्पताल बुलाया गया है। छात्रा की हालत गंभीर है जोकि अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। बयान दर्ज करने के बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर उसने जहर क्यों खाया है।
More Stories
चेकिंग ड्यूटी में तैनात 3 पुलिसकर्मियों को वाहन चालक ने मारी टक्कर, तीनो गंभीर रूप से घायल, एसएसपी ने अस्पताल में घायलों का जाना हाल, वाहन चालक गिरफ्तार
सीएम धामी से मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारी गणों और प्रदेशभर से आए लोगों ने भेंट कर दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
मुख्यमंत्री धामी ने माला ग्राम, यमकेश्वर में आयोजित ‘प्रथम धन्वंतरि महोत्सव’ में वर्चुअल रूप से किया प्रतिभाग