देहरादून 02 अक्टूबर 2024
महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर रिंग रोड स्थित सूचना निदेशालय में उनके चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा का जो मार्ग दिखाया, हमें अपने जीवन में उनके सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज में शांति, समृद्धि और सामंजस्य स्थापित करने की दिशा में कार्य करना चाहिए। गांधी जी के सत्य और अहिंसा के आदर्श हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के मूल्यों और सिद्धान्तों पर आधारित जीवनशैली के आदर्शों का अनुसरण करते हुए हमें जीवन में आगे बढ़ना चाहिए।
More Stories
दून की सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर, कार चालक ने सड़क पर चल रहे 4 लोगों को कुचला,चारों की दर्दनाक मौत,2 घायल, कार चालक मौके से फरार
दून पुलिस को मिली सफलता,देर रात 4 लोगो की मौत का सबब बनी मर्सिडीज़ कार को किया बरामद, पुलिस का दावा कार चलाने वाले भी जल्द होंगे गिरफ्तार
एमडीडीए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों और कर्मचारियों संग मनाई होली, होली रंगों,भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का पर्व है– बंशीधर तिवारी