देहरादून : प्रदेश के पर्यटन धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने विकास खण्ड सहिया के ग्राम-दसेऊ में पहुंच कर छत्रधारी चालदा महाराज के दर्शन किये और उनकी पूजा अर्चना भी की। इसके पश्चात वह जौनसार में स्थित पंचायतीराज विभाग में सहायक विकास अधिकारी रहे स्वर्गीय श्याम लाल जोशी के घर पर गये और उनके निधन पर संवेदना प्रकटीकरण की।
प्रदेश के पर्यटन धर्मस्व, संस्कृति, लोक निर्माण, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, सिंचाई एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को अपने जौनसार क्षेत्र भ्रमण के दौरान विकास खण्ड सहिया के ग्राम-दसेऊ में पहुंच कर छत्रधारी चालदा महाराज के दर्शन किये और उनकी पूजा अर्चना भी की। इसके पश्चात वह जौनसार में स्थित पंचायतीराज विभाग में सहायक विकास अधिकारी रहे श्याम लाल जोशी जिनका कि हाल ही में निधन हो गया था उनके विकास नगर स्थित घर पर गये और उनके परिजनों से मिलकर उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की।
More Stories
दून पुलिस फिर बनी असहाय बुजुर्ग महिला का सहारा, एसएसपी देहरादून द्वारा शिकायत का त्वरित संज्ञान लेकर दिये थे बुजुर्ग महिला की हर सम्भव सहायता के निर्देश
सम्पूर्ण जनपद में दून पुलिस द्वारा अलर्टनेस के साथ की जा रही चेकिंग, एसएसपी दून समेत समस्त अधिकारी क्षेत्र में मौजूद रह कर चेकिंग व्यवस्था का ले रहे जायजा, पूरे जनपद में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा सघन चेकिंग अभियान
मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से की भेंट