देहरादून
आज दिनांक 21.10.2024 को उत्तराखंड के सीमांत जनपद चमोली से घर से बिना परिजनों को बताएं एक महिला निवासी मंदिर मार्ग गोपेश्वर जनपद चमोली गढ़वाल के अपनी छोटी बच्ची के साथ घर से भाग कर देहरादून जाने की सूचना थाना रानी पोखरी को प्राप्त हुई। जिस पर थाना रानी पोखरी पुलिस द्वारा वाहनों की सघन चेकिंग की गई तथा गुमशुदा को दौरानी चेकिंग सुरक्षित बरामद करते हुए महिला के भाई निवासी ग्राम सोनला थाना चमोली जनपद चमोली से संपर्क कर उन्हें थाने बुलाकर गुमशुदा महिला व उनकी पुत्री को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया।
गुमशुदा महिला व उनकी पुत्री को सकुशल वापस पाकर महिला के परिवारजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।
More Stories
अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग, सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत
चार मजदूरों को रौंदने वाली मर्सिडीज बरामद, 22 वर्षीय युवक चला रहा था कार, 12 साल का भांजा भी था सवार
महिला दारोगा ने अपने विभाग के ही सिपाही पर लगाए ब्लैकमेलिंग और बलात्कार का आरोप