देहरादून
बेरोजगार संघ केप्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार ने बुधवार को सचिव मीनाक्षी सुंदरम के कार्यालय में बवाल काट दिया। तय समय में बॉबी ने सचिव मीनाक्षी से उनके कक्ष में वार्ता की। इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया। गाली गलौज व हाथापाई की नौबत आ गयी। स्टाफ के साथ मारपीट व धक्का मुक्की भी हुई। घटना सांय 6.30 की है।
बवाल होते ही सचिवालय में अफरा तफरी मच गई। सचिव के स्टाफ ने एसएसपी को तहरीर देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
सचिव सुंदरम का कहना है कि बॉबी पंवार किसी टेंडर को लेकर अनावश्यक दबाव बना रहा था। इस मुद्दे पर जब बॉबी से बात करने की कोशिश की गई तो फोन नहीं उठा।
दी गई तहरीर में कहा गया कि सांय लगभग 06:25 बजे के आसपास शमीनाक्षी सुन्दरम, सचिव, उत्तराखण्ड शासन के सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के कार्यालय कक्ष संख्या 201 में बॉबी पंवार नामक व्यक्ति अपने 2 साथियों के साथ मिलने के लिए आया। सचिव ने जब इन व्यक्ति को मिलने के लिए अपने कक्ष में बुलाया गया तो उसने सचिव से दुर्व्यवहार किया तथा सचिव को गाली-गलौच, डराने-धमकाने तथा जान से मारने की धमकी। इसलिए सचिव ने कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव एवं अनूप डंगवाल, अपर निजी सचिव बुलाकर उसे बाहर भेजने के निर्देश दिये गये, परन्तु उसने सचिव के सामने ही हमसे भी धक्का-मुक्की, हाथापाई तथा मारपीट की गयी तथा शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न की। साथ ही सचिवालय से बाहर देख लेने की धमकी भी दी गयी, जिससे हमें जान-माल के नुकसान की आशंका है।
आज दिनांक 06/11/2024 को कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव उत्तराखंड शासन द्वारा कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी गई की विश्वकर्मा भवन के कार्यालय कक्ष में बॉबी पंवार नाम के व्यक्ति द्वारा अपने 02 अन्य साथियों के साथ सचिव आवास महोदय व उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली- गलौच की गई तथा उन्हे डराते धमकाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई एवं सरकारी कार्य मे बाधा डाली गई।
उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में – मुकदमां अपराध संख्या 475/24 धारा 115(2), 352,351(3), 121(1), 132,221 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पीड़ित पक्ष का मेडिकल कराया गया है साक्ष्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
एमडीडीए ने ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 बहुमंजिले अवैध निर्माण किए गये सील* *नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा –बंशीधर तिवारी
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र