देहरादून
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में प्रोन्नत किये गये 6 अधिकारियों के तबादले और प्रभार बदले गये है। खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डा. आर राजेश कुमार का कहना है कि अभिहित अधिकारी से उपायुक्त के पद पर पदोन्नत होने वाले इन अधिकारियों को नये सिरे से जिम्मेदारी दी गयी है। उन्होंने बताया कि उक्त अधिकारियों की तैनाती को राज्यपाल से मंजूरी मिल गयी है। तैनाती के संबंध में संयुक्त सचिव अरविंद सिंह पांगती ने आदेश जारी किये हैं।
खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन आयुक्त डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि अपीलीय अधिकरण देहरादून में तैनात वीरेंद्र सिंह बिष्ट को अब रुद्रपुर स्थित सचल विश्लेषणशाला खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला रुद्रपुर का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा गणेश चंद्र कंडवाल देहरादून मुख्यालय, अनोज कुमार थपलियाल को कुमाऊं मंडल से अपीलीय अभिकरण देहरादून और राजेंद्र सिंह रावत को गढ़वाल मंडल में तैनाती दी गयी है। डा. आर राजेश कुमार ने बताया कि राजेंद्र सिंह कठायत को खाद्य विश्लेषणशाला रुद्रपुर से कुमाऊं मंडल में तैनाती दी गयी है। इसके अलावा अशोक कुमार फुलेरिया अपीलीय अभिकरण हल्द्वानी में तैनाती दी गयी है।
More Stories
पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किया गया होलिका दहन कार्यक्रम, एसएसपी ने सपरिवार की पूजा अर्चना, जनपद के अन्य अधिकारियों के साथ किया होलिका दहन, एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग, सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत
चार मजदूरों को रौंदने वाली मर्सिडीज बरामद, 22 वर्षीय युवक चला रहा था कार, 12 साल का भांजा भी था सवार