February 5, 2025

ghatikigoonj

newsindia

पुलिस चला रही है बेखौफ अपराधियों के खिलाफ “ऑपरेशन लंगड़ा” अभियान, करोड़ो की स्मैक के साथ कुख्यात नशा तस्कर को एनकाउंटर में गोली मारकर किया गिरफ्तार

रुद्रपुर

जनपद ऊधम सिंह नगर के किच्छा के पुलभट्टा पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्यवाही में आज नए साल के पहले दिन पुलभट्टा थाना क्षेत्र में शातिर स्मैक तस्कर रिफाकत हुसैन को एनकाउंटर में गोली मारकर नए साल का गिफ्ट दे दिया है । अब उत्तराखंड की पुलिस भी उत्तर प्रदेश पुलिस की तर्ज पर जनपद ऊधमसिंहनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस का बेखौफ अपराधियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर “ऑपरेशन लंगड़ा” चला रही है…इसी क्रम में आज पुलिस ने पुलभट्टा थाना क्षेत्र में कुख्यात नशा तस्कर रिफाकत हुसैन को एनकाउंटर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है… आपको बता दें कि रिफाकत हुसैन पर अप और उत्तराखंड के कई थानों में हत्या,बलवा और लूट के 15 से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं…मुठभेड़ के बाद मौके पर बदमाश की तलाशी के दौरान पुलिस ने घायल अपराधी के पास से अवैध तमंचा मय जिंदा कारतूस और लगभग 1 किलो स्मैक बरामद किया है। 1 किलो स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 3 करोड रुपए बताई जा रहे हैं। पिछले चार माह पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जिले का चार्ज ग्रहण किया था और तब से लेकर अब तक पुलिस 10 बेखौफ बदमाशों को टांग पर गोली मारकर ऑपरेशन लंगड़ा को चरितार्थ कर पुलिस बेखौफ अपराधियों को लंगड़ा बना चुकी हैं… उधर गोली लगने से घायल अपराधी को आज जब पुलिस स्थानीय चिकित्सालय में इलाज के लिए लेकर पहुंची तो थोड़ी ही देर में सूचना मिलने के बाद मौके पर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा भी पहुंच गए और देखिए कैसे जब मणिकांत मिश्रा घायल बदमाश के पास पहुंचे तो घायल शातिर अपराधी ने SSP यह साफ कहा कि साहब मैं नए साल पर कसम खाता हूं कि अब मैं अपराध की दुनिया से तौबा कर लूंगा…बहरहाल जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में “ठोको पुलिस” की इस प्रकार की कार्रवाई से जनपद में कानून का इकबाल बुलंद हो रहा है और कम से कम अपराधियों के ज़हन में अब पुलिस और पुलिस की गोली का खौफ कायम हो गया है।