February 5, 2025

ghatikigoonj

newsindia

वार्ड 35 श्रीदेव सुमन नगर से बीजेपी की युवा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती कीर्ति बेनवाल ने क्षेत्र में किया ताबड़तोड़ प्रचार, 3 बार की पार्षद रही बीना बिष्ट ने भी दिया समर्थन, निवर्तमान पार्षद के कारनामो को लाएंगे जनता के सामने–कीर्ति बेनवाल

देहरादून

वार्ड 35 श्रीदेव सुमन नगर से भारतीय जनता पार्टी की युवा पार्षद प्रत्याशी श्रीमती कीर्ति बेनवाल ने अपने क्षेत्र में ताबड़तोड़ प्रचार किया जहां उन्हें जनता का आशीर्वाद और भरपूर सहयोग भी मिल रहा है। इसी वार्ड से कीर्ति बेनवाल के समर्थन में 3 बार की पूर्व पार्षद श्रीमती बीना बिष्ट भी मैदान में उतर गई है और उन्होंने भी कीर्ति बेनवाल के साथ जमकर प्रचार किया बता दे कि श्रीमती बीना बिष्ट का इस क्षेत्र में बडा वर्चस्व रहा है।

कीर्ति बेनवाल ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र का भृमण किया है जहां उन्हें समस्याएं ही समस्याएं दिखी हर कोई पूर्व पार्षद के कार्यो से असंतुष्ट दिखा और अपनी नाराजगी जाहिर की। लोगो का कहना था कि पूर्व पार्षद ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नही किये और केवल अपना ही विकास किया लोगों का यहां तक कहना था कि पूर्व पार्षद के पति जोकि ठेकेदार है वो केवल अपनी ठेकेदारी में ही मस्त रहे वार्ड की तरह उन्होंने कोई ध्यान नही दिया जिस कारण वार्ड की समस्याएं जस की तस है। वार्ड में जगह-जगह गंदगी का अंबार है,नालियों की मरम्मत न होने के कारण वो चोक रहती है जिसके चलते दूषित पानी सड़कों तक आ जाता है। इसके अलावा श्रीदेव सुमन नगर में नाले की समस्या सालों से बनी हुई है क्योंकि इसका निर्माण कार्य न होने के कारण बरसात में इसका दूषित पानी लोगो के घरों में घुस जाता है जिसके चलते लोगों का कीमती सामान कई बार खराब हो चुका है। लोगो का कहना था कि पूर्व की पार्षद ने इस समस्या का कोई समाधान नही किया जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ता है।
इस बार बीजेपी ने युवा प्रत्याशी कीर्ति बेनवाल पर भरोसा जताया है। जिस पर युवा प्रत्याशी कीर्ति बेनवाल ने भी लोगो से वादा किया कि यदि वे उन्हें जिताकर निगम भेजते है तो वे सबसे पहले इस नाले का निर्माण कराकर लोगों को इस समस्या से निजात दिलाएंगी साथ ही पूर्व की पार्षद ने जो भी झूठे वायदे किये है उन्हें सामने लाकर उनकी पोल खोलेगी।

You may have missed