देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने थाना क्षेत्रों में यातायात के नियमो का उल्लंघन करने, शराब पीकर वाहन चलाने तथा रेश/स्टंट बाइकिंग लड़ने वालों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए है।
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें कुछ युवक रानीपोखरी क्षेत्र में थानों रोड पर स्टंट बाइकिंग करते हुए दिखाई दे रहे थे, उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल थानाध्यक्ष रानी पोखरी को प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिस पर रानीपोखरी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत वाहनो की सघन चैकिंग के दौरान भोगपुर थानो रोड पर विडालना पुल पर स्टंट कर रहे तीनों बाइकर्स के विरुद्ध तीन घंटे के अंदर कार्रवाई कर तीन बाइकों को सीज किया गया।

More Stories
14 दिसम्बर को नई दिल्ली के राम लीला मैदान में होने वाली विशाल ’’वोट चोर – गद्दी छोड़’’ महा रैली की तैयारी हेतु वरिष्ठ कांग्रेसजनों की बैठक का आयोजन
मुख्यमंत्री धामी ने भारत के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ स्व. जनरल बिपिन रावत की चतुर्थ पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का किया निरीक्षण, सेवा प्रदत्त एवं दिवंगत होमगार्ड के आश्रितों को किये चेक वितरित, होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को वर्दी भत्ता अनुमन्य किया जाएगा–मुख्यमंत्री