देहरादून
पूर्व में जिलाधिकारी देहरादून तथा एसएसपी देहरादून द्वारा पलटन बाजार का भ्रमण कर महिला सुरक्षा की दृष्टि से पलटन बाजार व उसके आसपास भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए थे। जिसके तहत जिलाधिकारी देहरादून के सहयोग से पलटन बाजार में उसके आसपास के क्षेत्र में 22 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है तथा उक्त सभी कैमरों की मॉनिटरिंग हेतु कोतवाली नगर में कंट्रोल रूम बनाया गया है। पलटन बाजार व उसके आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरो में लाउड हेलर कनेक्ट किये गए है, जिनके माध्यम से मॉनिटरिंग करने वाले व्यक्ति द्वारा कंट्रोल रूम से ही अनाउंसमेंट कर अस्थाई अतिक्रमण तथा यातायात के सुचारू संचालन हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकती है।
आज दिनाँक 14/01/2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा कोतवाली नगर में कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर पलटन बाजार व उसके आसपास भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रो में लगे सीसीटीवी कैमरों की स्थिति का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से नियमित मोनिटरिंग हेतु कंट्रोल रूम में उपयुक्त कर्मचारी को नियुक्त करने के निर्देश दिए गये। साथ ही मॉनिटरिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वालो को लाउड हेलरो के माध्यम से चेतावनी देने तथा उन्हें चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की प्रतिभागिता
मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों को दी बड़ी राहत-उत्तराखंड में एक वर्ष तक नहीं बढ़ेगी वाहन फिटनेस फीस, 15 वर्ष पुराने कमर्शियल वाहनों की नई फिटनेस फीस दरें 21 नवम्बर 2026 तक नहीं होंगी लागू
मुख्यमंत्री से अध्यक्ष संघर्ष समिति बार एसोसिएशन देहरादून के पदाधिकारियों ने भेंट कर सौंपा विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन, मुख्यमंत्री ने दिया बार एसोसिएशन की विभिन्न समस्याओं के समाधान का आश्वासन