देहरादून
38वें राष्ट्रीय खेल में उत्तराखंड के लिए पहला पदक जीतने पर ज्योति वर्मा को खेल मंत्री रेखा आर्या ने बधाई दी है। खेल मंत्री ने कहा कि ज्योति से प्रेरणा लेकर प्रदेश की दूसरी टीमों के खिलाड़ी भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।
बागेश्वर की रहने वाली ज्योति वर्मा ने बुधवार को देहरादून के स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित वुशु प्रतियोगिता में अपनी श्रेणी में कांस्य पदक जीता। इन राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए पदक जीतने वाली ज्योति पहली खिलाड़ी बन गई है। इस उपलब्धि पर उन्हें खेल मंत्री देखा आर्या ने बधाई दी। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने खूब जमकर तैयारी की है और ज्योति की तरह ही दूसरे खेलों में भी टीमें पदक जीतेगी। खेल मंत्री रेखा आर्य ने ज्योति वर्मा की उपलब्धि को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। ज्योति वर्मा उत्तराखंड पुलिस में कार्यरत है।
More Stories
पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किया गया होलिका दहन कार्यक्रम, एसएसपी ने सपरिवार की पूजा अर्चना, जनपद के अन्य अधिकारियों के साथ किया होलिका दहन, एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग, सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत
चार मजदूरों को रौंदने वाली मर्सिडीज बरामद, 22 वर्षीय युवक चला रहा था कार, 12 साल का भांजा भी था सवार