नई दिल्ली
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरूवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखण्ड सदन नई दिल्ली में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सचिवालय देहरादून में भी मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी की उपस्थिति में भी सभी अधिकारियों ने 02 मिनट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले शहीदों को स्मरण करते हुए पूर्वाह्न 11ः00 बजे सभी जनपदों में भी दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को नमन किया गया।
More Stories
पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित किया गया होलिका दहन कार्यक्रम, एसएसपी ने सपरिवार की पूजा अर्चना, जनपद के अन्य अधिकारियों के साथ किया होलिका दहन, एसएसपी दून ने पुलिस परिवार के बच्चो तथा परिजनों के साथ मनाई होली
अबीर-गुलाल संग और निखरे लोक संस्कृति के रंग, सीएम आवास में उत्तराखंड की सांस्कृतिक समृद्धि और एकता के हुए दर्शन, होली मिलन कार्यक्रम में जुटे प्रदेश भर के लोक कलाकार, गढ़वाल-कुमाऊं से लेकर जौनसार तक के गूंजे होली गीत
चार मजदूरों को रौंदने वाली मर्सिडीज बरामद, 22 वर्षीय युवक चला रहा था कार, 12 साल का भांजा भी था सवार