March 14, 2025

ghatikigoonj

newsindia

सोडा सरोली पुल पर दो कारों की आपस में टक्कर, एक कार में लगी आग, वाहन में सभी सवार सुरक्षित व सकुशल

देहरादून

आज दिनांक 2/02/2025 को 112 पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त हुई कि सोडा सरोली पुल पर दो गाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई है, जिसमें एक गाड़ी में आग लग गई। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस बल तथा फायर सर्विस की टीम तत्काल मौके पर पहुंचे ।
मौके पर पाया गया कि सिरवालगढ़ पुल पर दो गाड़ियों के बीच भिड़ंत हुई थी। इसमें से आई 20 – UK 07 BJ 8417 गाड़ी की दाहिनी साइड से आग लगी हुई थी और आई 10 – DL 10 CD 6926 गाड़ी टकराने के बाद आग लगने के कारण जल रही थी। आग पर फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से काबू पाया गया।

आई 10 गाड़ी में दो व्यक्ति होने की सूचना मिली है, लेकिन वह मौके पर नहीं मिले। आई – 20 गाड़ी में रजत शर्मा, पुत्र स्वर्गीय उमाकांत शर्मा, निवासी दशमेश विहार, आमवाला रायपुर और उनकी माता श्रीमती राधा शर्मा, पत्नी स्वर्गीय उमाकांत शर्मा उपस्थित थे। जिनको वाहन से निकाल कर प्राथमिक उपचार हेतु जॉली ग्रांट अस्पताल तुरंत भेजा गया था। घटना में कोई जनहानि नहीं है।

दूसरे गाड़ी में सवार व्यक्तियों के बारे में जानकारी की जा रही है ,दुर्घटना के कारणों की जांच की जारी है।

You may have missed