February 5, 2025

ghatikigoonj

newsindia

गौकशी के मामले में पुलिस बदमाश के बीच मुठभेड़ मे 1 बदमाश घायल, बदमाश के पैर पर लगी गोली,

विकास नगर

तड़के सुबह मे सहसपुर क्षेत्र में धर्मावाला चेकपोस्ट पर मोटरसाइकिल सवार बदमाश द्वारा पुलिस चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस के रोके जाने पर न रुककर भाग जाना,पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर तिमली के जंगल में पुलिस टीम पर बदमाश द्वारा फायर किया , पुलिस टीम द्वारा बदमाश का पीछा करने पर ,जवाबी फायरिंग में बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़*

*पुलिस बदमाश के बीच मुठभेड़ मे 01 बदमाश घायल, बदमाश के पैर पर लगी गोली*

*मुठभेड़ में घायल बदमाशो को तत्काल उपचार हेतु नजदीकी हॉस्पिटल विकासनगर लाया गया*

*विकासनगर पहुंचकर एसएसपी देहरादून व एसपी विकासनगर द्वारा हॉस्पिटल में अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली गई।

*मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर का शातिर गौतस्कर हैं, बदमाश द्वारा विगत दिवस थाना सेलाकुई मे गौवश की चोरी की सहसपुर क्षेत्र में गौकशी की घटना को दिया था अंजाम,आज सुबह भी गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक मे अपने साथियों के पास जा रहा था,बदमाश को पुलिस ने चेकिंग में घेरकर किया गिरफ्तार। मुठभेड़ में घायल बदमाश के विरुद्ध पूर्व में भी पंजीकृत हैं अभियोग।

गोकशी के मामले में पुलिस की गोकशी करने वाले व्यक्ति के साथ हुई मुठभेड़ गोकशी के आरोपी के पैर में लगी गोली उप जिला चिकित्सालय विकास नगर में कराया गया गोकशी करने वाले व्यक्ति को भर्ती मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह पहुंचे आपको बता दे की कल दिनांक 4 फरवरी 2025 को सेलाकुई के हरिपुर गांव से लज्जावती नाम की महिला की दो गाय को चोरी कर लिया गया था वहीं दो गाय के अवशेष सहसपुर में मिले थे जिसको लेकर हिंदू संगठनों ने सहसपुर थाने पर प्रदर्शन किया था और नेशनल हाईवे को भी जाम किया था पुलिस गोकशी करने वाले लोगों की तलाश कर रही थी आपको बता दें कि सहसपुर थाना क्षेत्र के टीमली में गोकशी करने वालों की पुलिस से मुठभेड़ हुई जिसमें एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी बाकी एक अन्य व्यक्ति बाइक से फरार हो गया मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह पहुंचे और उप जिला चिकित्सालय पहुंचकर गोकशी करने वाले घायल युवक के बारे में जानकारी जुटाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि गोकशी में अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में घायल हुआ व्यक्ति पहले भी गोकशी के मामले में पकड़ा जा चुका है।

*मुठभेड़ मे गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त*
उस्मान उर्फ कालू पुत्र एहसान उर्फ मंगू निवासी गंदेवड़ा थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश उमर 24 वर्ष