देहरादून
मुख्यमंत्री उत्तराखंड के *”ड्रग फ्री देवभूमि 2025″* के विजन को साकार करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में नारकोटिक्स के अभियस्त अपराधी अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने तथा ऐसे सभी अभियुक्तों की नियमित रूप से निगरानी हेतु उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के क्रम में जनपद के विभिन्न थानों पर नारकोटिक्स के अभियस्त अपराध में प्रकाश में आये 92 नशा तस्करों की हिस्ट्रीशीट खोली गई थी।
आज दिनांक – 28/02/2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने- अपने थाना क्षेत्रों में टीम गठित कर उक्त सभी हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन की कार्यवाही करते हुए उनकी वर्तमान स्थिती की जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देशों के क्रम में पुलिस टीमों द्वारा उक्त सभी हिस्ट्रीशीटरों के घर जाकर उनकी वर्तमान स्थिती तथा उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई। अभियान का दौरान सभी थाना क्षेत्र में 79 हिस्ट्रीशीटर मौजूद मिले, जिनके द्वारा वर्तमान में छोटे मोटे कार्य कर जीवन यापन किया जा रहा है, 03 हिस्ट्रीशीटर जेल मे तथा 08 हिस्ट्रीशीटरों के जनपद से अन्यत्र जाने की जानकारी मिली, जबकि 02 हिस्ट्रीशीटरों के संबंध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई, उक्त लापता हिस्ट्रीशीटरों की तलाश हेतु पुलिस टीमों का गठन कर जानकारी जुटाई जा रही है। शेष मौजूद सभी हिस्ट्रीशीटरों को भविष्य में किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त न होने के सम्बन्ध में सख्त चेतावनी दी गई, व इनके क्रियाकलाप/ गतिविधियों पर लगातार सघन निगरानी की जा रही है।

More Stories
दिल्ली में हुई घटना के बाद अर्लट मोड पर दून पुलिस, एसएसपी ने पुरानी कार/बाइकों को रेंट/विक्रय करने वाले प्रतिष्ठानों का किया औचक निरीक्षण, वाहनों को रेंट/विक्रय करने सम्बन्धित समस्त रिकार्डं/रजिस्टरों को किया चैक
मुख्यमंत्री धामी ने मोहनी रोड स्थित दून इंटरनेशल स्कूल में देहरादून लिटरेचर फेस्टिवल में किया प्रतिभाग, वेणु अग्रहारा ढ़ींगरा द्वारा लिखित पुस्तक लीडिंग लेडीज ऑफ इण्डिया पुस्तक का किया विमोचन
मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए पर्वतारोही बछेंद्री पाल ने प्रदान किया 10 लाख का चेक, राज्य महिला उद्यमिता परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती विनोद उनियाल ने मुख्यमंत्री को सौंपा चेक