देहरादून
आज दिनांक: 07-04-25 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस कार्यालय देहरादून में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी।
गोष्ठी के दौरान एसएसपी देहरादून द्वारा विभिन्न अपराधों में पंजीकृत अभियोगों की सर्किलवार समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान महिला सम्बन्धी अपराधों के लम्बित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उनके लम्बित रहने के कारणों के सम्बन्ध में सम्बन्धित क्षेत्राधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए उनके शीघ्र अनावरण के निर्देश दिये गये।
वर्तमान में मुख्यालय स्तर से चलाये जा रहे विभिन्न अभियानों की समीक्षा के दौरान थानों द्वारा की गयी कार्यवाही की सर्किलवार समीक्षा करते हुए सभी क्षेत्राधिकारियों को अभियान के तहत प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा ईनामी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सर्किलवार टीमें गठित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही समय-समय पर अभियान के तहत थानों द्वारा की जा रही कार्यवाही की स्वयं नियमित रूप से समीक्षा करते हुए अभियान के दौरान अपेक्षित परिणाम परिलक्षित न करने वाले थाना प्रभारियों के विरूद्ध रिपोर्ट प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
गोष्ठी के दौरान गृह मन्त्रालय द्वारा संचालित किये जा रहे विभिन्न पोर्टलों में थानों द्वारा की जा रही कार्यवाही की समीक्षा करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी पोर्टलों में भरी जाने वाली जानकारी/सूचनाओ को नियमित रूप से अध्यावधिक करने तथा थानो द्वारा की जा रही कार्यवाही की नियमित रूप से सम्बन्धित पुलिस अधीक्षक/ क्षेत्राधिकारी द्वारा समीक्षा करने हेतु उपस्थित अधिकारियो को निर्देशित किया गया।
राजपत्रित अधिकारियों के पास लम्बित विभागीय जांचों की समीक्षा करते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा विभागीय जांचों में तेजी लाने तथा लम्बित जाचों के समयबद्ध निस्तारण हेतु उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये।
उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर/विकासनगर/ऋषिकेश जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
चेकिंग ड्यूटी में तैनात 3 पुलिसकर्मियों को वाहन चालक ने मारी टक्कर, तीनो गंभीर रूप से घायल, एसएसपी ने अस्पताल में घायलों का जाना हाल, वाहन चालक गिरफ्तार
सीएम धामी से मंत्रीगण, विधायकगण, भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस तथा वानिकी सेवाओं के अधिकारी गणों और प्रदेशभर से आए लोगों ने भेंट कर दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं
मुख्यमंत्री धामी ने माला ग्राम, यमकेश्वर में आयोजित ‘प्रथम धन्वंतरि महोत्सव’ में वर्चुअल रूप से किया प्रतिभाग