July 20, 2025

ghatikigoonj

newsindia

जेल से जमानत पर छुटते ही शराब के नशे में जंगल मे हुडदंग करना दो दोस्तो को पडा भारी, दोनो व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढाया कानून का पाठ

देहरादून

सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने तथा शराब पीकर हुड़दंग करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए सुनसान स्थानों, खंडरो आदि जगहों पर नियमित रूप से गस्त कर सतत निगरानी रखने हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को निर्देश दिए गए हैं।

उक्त निर्देशो के क्रम में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा दिनांक 17/07/2025 की सांय को ढाकू वाली रोड प्रेमनगर जंगल क्षेत्र में गस्त के दौरान 02 व्यक्तियों को सड़क किनारे शराब पीकर हुड़दंग करते हुए पाये गये। पूछताछ में एक ने अपना नाम शिवा कश्यप पुत्र राजेश कुमार, निवासी विंग नं. 07 प्रेमनगर तथा दूसरे ने अपना नाम अभिषेक कुमार पुत्र सोनू कुमार, निवासी विंग नं. 06 प्रेमनगर बताया, दोनो को मौके पर गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तो से पूछताछ में जानकारी मिली कि शिवा कश्यप 07 माह पूर्व थाना प्रेमनगर से मु0अ0सं0-237/24, धारा 191(2)/115(2)/118/309(4) बीएनएस में जेल गया था, जो दिनांक 17.07.2025 को ही जमानत पर रिहा होकर बाहर आया था। रिहाई की खुशी में अभियुक्त अपने दोस्त अभिषेक के साथ जंगल में पार्टी करने आया था, तथा शराब के नशे में हुड़दंग कर रहा था।

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

1- शिवा कश्यप पुत्र राजेश कुमार, निवासी विंग नं. 07, प्रेमनगर देहरादून।
2- अभिषेक कुमार पुत्र सोनू कुमार, निवासी विंग नं. 06 प्रेमनगर देहरादून।

You may have missed