देहरादून
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में जनपद देहरादून के विभिन्न स्थानों पर कांवड़ श्रद्धालुओं की सेवा भाव हेतु भंडारे का आयोजन किया जा रहा है एवम हर प्रकार से सहायता की जा रही है।
उक्त क्रम में 20/07/2025 से दिनांक 22/07/2025 तक दून पुलिस द्वारा प्रेमनगर में कावड़ श्रद्धालुओं के लिए तीन दिवसीय भंडारे का आयोजन 24 घंटे किया गया। इसके साथ साथ यात्रा में आये श्रद्धालुओं के लिए विश्राम करने हेतु समुचित व्यवस्था की गई।
श्रद्धालुओं के लिए भंडारे के निकट ही उनके स्नान करने की अलग से व्यवस्था की गई। इसके अतिरिक्त लगातार जलपान की उचित व्यवस्था भी की गई । उक्त भंडारे का आज पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पूजा अर्चना के पश्चात विधिवत समापन किया गया। समापन से पूर्व पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा सभी कावड़ श्रद्धालुओं को भंडारे का भोजन व प्रसाद वितरित किया गया साथ ही थाना प्रेमनगर में नियुक्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व कावड़ श्रद्धालुओं के साथ बैठकर भंडारे का भोजन व प्रसाद ग्रहण किया गया।
पुलिस सेवा भाव से प्रसन्न होकर सभी श्रद्धालुओं ने दून पुलिस को अपना आशीर्वाद देकर अगले साल फिर मिलेंगे भोले का जयकारा करते हुऐ अग्रिम यात्रा के लिये प्रस्थान किया गया।
उक्त अवसर पर क्षेत्राधिकार प्रेमनगर, थानाध्यक्ष प्रेमनगर, चौकी प्रभारी झाझरा, चौकी प्रभारी बिधौली एवं थाना प्रेमनगर में नियुक्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
More Stories
बड़ी राहत, ऋषिकेश, डोईवाला, दून शहर में नही होगी अब जलभराव की समस्या, जल निकासी के लिए जिला प्रशासन ने लिए 17 डी-वाटरिंग पंप, विभागों को कराए उपलब्ध, डीएम के निर्देश, जल निकासी के लिए हर पल सक्रिय, जिला प्रशासन की क्यूआरटी
त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी
राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून और हल्द्वानी में तीमारदारों के लिए बनाये जाएंगे विश्राम गृह , एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर