देहरादून
थाना बसंत विहार पर दिनांक 29-06-25 को वादी विक्की कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम केहरी गांव थाना प्रेमनगर देहरादून द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 26 जून 25 को उनका पुत्र अंश कुमार देहरादून से रात्रि में घर आ रहा था की बल्लूपुर फ्लाई ओवर से पहले बुलेट शोरूम के बाहर राहुल रमोला, रजत उर्फ गुड्डू , ऋतिक , विशाल उर्फ बिल्ला , सत्यम , वंश निवासीगण शास्त्रीनगर खाला थाना वसंत विहार देहरादून द्वारा अचानक से लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई तथा उसके बेहोश हो जाने पर वो लोग मौके से भाग गए।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना बसंत विहार पर धारा 109/191(2)/191(3)/352 BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा निर्गत निर्देशो के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र की सहायता से घटना में नामजद 02 अभियुक्तों ऋतिक पुत्र बाबूराम व राहुल रमोला पुत्र विजय चंद्र को वसंत विहार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। घटना में नामजद अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*
1.ऋतिक पुत्र बाबूराम निवासी शास्त्रीनगर खाला थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 23 वर्ष
2.राहुल रमोला पुत्र विजय चंद्र मॉल निवासी शास्त्रीनगर खाला थाना बसंत विहार देहरादून उम्र 24 वर्ष*
*पुलिस टीम*
1.व0उ0नि0 दुर्गेश कोठियाल
2.उ0नि0 अशोक कुमार
3.का हेमवंती नंदन
4 का शार्दुल
5.का नीरज
More Stories
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त
उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस की सख्ती, एस०पी० सिटी ने हॉस्टल/पीजी में रहने वाले छात्र/छात्राओं को ब्रीफ कर दी हिदायत, अराजकता किसी भी दशा में नही होगी बर्दाश्त, उपद्रवी छात्र बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार
रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर के कुछ क्षेत्रों में बादल फटने की सूचना प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री ने ली उच्चस्तरीय बैठक, जिलाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों को त्वरित गति से संचालित करने के दिए निर्देश