चमोली
नंदानगर के कुन्तरी गांव में बादल फटने से तबाही मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका।
रात 3 बजे बादल फटने से 3 से ज्यादा भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त भारी मलबा फैला पूरे इलाके में।
घटना की जानकारी मिलते ही डी.डी.एम.ओ. चमोली ने एनडीआरएफ से मांगी मदद तुरंत भेजी गई टीम।
एनडीआरएफ की 15K टीम 30 सदस्यीय दल, डॉग स्क्वॉड और रेस्क्यू इक्विपमेंट के साथ मौके के लिए रवाना।
रेस्क्यू ऑपरेशन तेज मलबे में फंसे लोगों की तलाश के लिए चलाया जा रहा है सर्च ऑपरेशन।
प्रशासन की अपील लोग सुरक्षित स्थानों पर जाएं, नदी और मलबे के पास न जाएं।
*तहसील घाट नंदानगर में अतिवृष्टि से कुल 10 लोगो के लापता की सूचना है जिसमें कुंतरी लगा फाली में 8 और धुरमा में 2 लोग लापता होने की सूचना*
ग्राम कुंतरी लगा फाली में
1-कुंवर सिंह s/बलवंत सिंह (उम्र लगभग 42)
2-कांता देवी पत्नी कुंवर सिंह (38)
3 और 4-विकास और विशाल पुत्र कुंवर सिंह (उम्र दोनों की 10 वर्ष)
5-नरेन्द्र सिंह s/o कुताल सिँह (40)
6-जगदम्बा प्रसाद पुत्र ख्याली राम(70)
7-भागा देवी पत्नी जगदम्बा प्रसाद (65)
8-देवेश्वरी देवी पत्नी दिलबर सिंह (65)
*तहसील घाट नंदानगर के गाँव धुरमा में 2 लोगों के लापता होने की सूचना है।*
1-गुमान सिंह पुत्र चन्द्र सिंह (उम्र75)
2-ममता देवी पत्नी विक्रम सिंह (उम्र 38)

More Stories
मुख्यमंत्री ने 142 नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर्स को प्रदान किए नियुक्ति पत्र
मुख्यमंत्री धामी ने किया देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस समारोह में प्रतिभाग, नगर निगम में 46 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास-लोकापर्ण
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं कृषि मंत्री से की भेंट, उत्तराखण्ड की 184 ग्रामीण सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने मंजूर की रू. 1700 करोड़ रुपये की धनराशि