देहरादून
उत्तराखंड शासन ने दीपावली से पहले बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है, जिसमें 44 आईएएस, आईएफएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल में छह जिलों के जिलाधिकारियों (डीएम) को बदला गया है, जिनमें शामिल हैं।
– *नैनीताल*: ललित मोहन रयाल नए डीएम नियुक्त किए गए हैं।
– *चमोली*: गौरव कुमार नए जिलाधिकारी बनाए गए हैं।
– *पिथौरागढ़*: आशीष कुमार भटगाई नए डीएम नियुक्त हुए हैं।
– *बागेश्वर*: आकांक्षा कोंडे को जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
– *अल्मोड़ा*: अंशुल सिंह नए डीएम बनाए गए हैं।
– *रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी*: इन जिलों में भी नए डीएम नियुक्त किए गए हैं।
इसके अलावा, सचिवालय स्तर पर भी कई महत्वपूर्ण अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जैसे कि ¹ ³ ⁴:
– *दिलीप जावलकर*: वित्त, निर्वाचन और ग्राम विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
– *रणवीर सिंह चौहान*: बागेश्वर की कमान सौंपी गई है।
– *धीरज सिंह गर्ब्याल*: सचिव पर्यटन के साथ-साथ ग्राम विकास और जल संसाधन विभागों की जिम्मेदारी दी गई है।
– *पराग मधुकर धकाते*: विशेष सचिव, पंचायती राज विभाग का प्रभार बदला गया है।
More Stories
अवैध अतिक्रमण पर चला चला दून पुलिस का डंडा, अतिक्रमण कर आवागमन बाधित करने वाले 280 व्यक्तियों के 81पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालान कर वसूला 70 हजार रू0 का जुर्माना
मुख्यमंत्री धामी ने आवास विकास मैदान श्रीनगर में आयोजित नौ दिवसीय सहकारिता मेले में किया प्रतिभाग, सहकारिता ही सामाजिक एकता और आर्थिक स्वावलंबन की आधारशिला – मुख्यमंत्री
धामी सरकार की नई सोच—आपदा प्रबंधन में अब मानसिक स्वास्थ्य सुरक्षा को भी मिलेगी प्राथमिकता, हर जिले में ऐसे स्वास्थ्यकर्मी तैयार होंगे जो आपदाग्रस्त लोगों के मन के घाव भी भरेंगे : डॉ आर राजेश कुमार