November 18, 2025

ghatikigoonj

newsindia

देहरादून में वीआईपी कल्चर की दबंगई एक बार फिर उजागर, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह ने दिखाई दबंगई, पूर्व मुख्य सचिव के बेटे के साथ की मारपीट, मुकदमा दर्ज

देहरादून

पूर्व मुख्य सचिव एस. रामास्वामी के बेटे यशोवर्धन की टेक्सी कार को रोककर मारपीट और धमकी देने का संगीन आरोप—पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बेटे दिव्य प्रताप सिंह और उनके गनर पर मुकदमा दर्ज।

पुलिस ने आरोपी बोलेरो वाहन सीज़ कर दिया है और गनर को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया है।
राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज हो गयी है। कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला तो बीजेपी नेताओं ने कहा—अपराध हुआ है तो कार्रवाई तय है।
यशोवर्धन अपनी कार से जा रहे थे, तभी पैसेफिक मॉल के पास पीछे से आ रही गाड़ी ने ओवरटेक की कोशिश की।
सड़क संकरी होने से साइड न मिल पाने पर पीछे बैठे लोग भड़क गए।
मसूरी डायवर्जन पर सफेद लैंड क्रूज़र और बोलेरो ने कार को टक्कर मारकर रोक लिया—और यहीं से शुरू हुआ विवाद।
आरोप है कि दिव्य प्रताप सिंह और उनके गनर राजेश सिंह ने यशोवर्धन को कार से खींचकर नीचे गिराया, लात-घूंसे मारे और राष्ट्रीय ध्वज के प्रतीक का अपमान किया।
चालक ने भी आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने मामले की पुष्टि की।
उन्होंने बताया—यशोवर्धन टैक्सी से जा रहे थे, पास न मिलने पर विवाद हुआ। आरोपों की जांच में पाया गया कि दिव्य प्रताप सिंह ने चालक के साथ गाली-गलौज की और डंडे से मारपीट की।
दिव्य के साथ मौजूद पुलिस गनर ने भी अमानवीय व्यवहार किया, जिसे तुरंत सस्पेंड कर दिया गया।महत्वपूर्ण बात ये है कि गनर दिव्य प्रताप के लिए नहीं, बल्कि उनके परिवार के अन्य सदस्य के लिए आवंटित था।
CCTV, तकनीकी जांच और वाहनों से मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है वही दिव्य प्रताप के लाइसेंस एक रायफल और दो पिस्टल है उनपर भी कार्यवाही के लिए डीएम हरिद्वार को पत्र लिखा जा चुका है। बता दे कि कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का विवादों से गहरा नाता रहा है जिसके चलते चैंपियन पर अनगिनत मामले दर्ज किए जा चुके है और अब उनके बेटे पर भी गम्भीर आरोप लगे है जिससे मामला दर्ज होने के बाद राजनीतिक तापमान तेजी से बढ़ता दिख रहा है।

वही आर० यशोर्धन द्वारा थाना राजपुर पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 14/11/2025 की रात्रि में दिलाराम चौक से साईं मंदिर की ओर जाते समय पैसिफिक मॉल के पास UK07 DN0001 लैंड क्रूजर कार तथा UK 17 नंबर की बोलेरो कार के द्वारा उनसे पास लेने का प्रयास किया गया परंतु सड़क पर जगह न होने कारण वह उक्त कर को पास नहीं दे पाए। मसूरी डायवर्जन के पास उक्त लैंड क्रूजर कार तथा बोलेरो कार सवार व्यक्तियों द्वारा उनकी कार को ओवरटेक कर रुकवाया गया तथा कार में बैठे व्यक्तियों द्वारा उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गयी, जिनमे से एक व्यक्ति द्वारा उत्तराखंड पुलिस की वर्दी धारण की गई थी। आर० यशोर्धन द्वारा
दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना राजपुर पर मु०अ०सं०- 217/25 धारा 115(2)/ 324 (4)/351(3) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियोग के प्रारंभिक विवेचना में कार सवार व्यक्तियों की पहचान दिव्य प्रताप सिंह तथा कांस्टेबल राजेश सिंह नियुक्ति जनपद हरिद्वार के रूप में हुई, घटना में संलिप्त पुलिसकर्मी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु जनपद हरिद्वार से पत्राचार किया गया, जिस पर कार्रवाई करते हुए उक्त पुलिस कर्मी को निलंबित किया गया तथा घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन संख्या UK 17 U 0006 को पुलिस द्वारा सीज किया गया।

विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेजों के अवलोकन व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 30 आर्म्स एक्ट व धारा 126/352 बीएनएस की बढ़ोतरी की गयी है, साथ ही अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त के शहर से बाहर होने के कारण उसे 3 दिवस के भीतर बयानों के लिये उपस्थित होने का नोटिस दिया गया है। इसके अतिरिक्त दिव्य प्रताप सिंह के शस्त्र लाइसेन्स निरस्तीकरण/निलंबन हेतु जिलाधिकारी हरिद्वार को रिपोर्ट प्रेषित की गयी है।

You may have missed