देहरादून
आज दिनांक 18-11-2025 को वादी भगवान द्वारा सूचना दी गई कि देहरादून में एस0एस0सी0 द्वारा ग्रुप बी और गु्रप सी पदो के लिये आयोजित की जा रही कम्बाइंड हायर सैकेण्डरी लेवल एक्सामिनेशन (टायर-1) की ऑनलाइन परीक्षा, जो परीक्षा केन्द्र महादेवी इंटर कालेज प्रांगण स्थित महादेव डिजिटल जोन में 12 से 30 नवंबर तक चल रही है, में आज प्रथम पारी की परीक्षा 10 बजे से 11 बजे तक थी, जिसमें प्रातः 8ः30 बजे से परीक्षार्थियों की एंट्री शुरू कर दी गई थी। उक्त परीक्षा केन्द्र में परीक्षा देने आये एक परीक्षार्थी दीपक पुत्र विजेंद्र निवासी हरियाणा परीक्षा केन्द्र में चैकिग करने के पश्चात परीक्षा कक्ष में चला गया था तथा कुछ समय बाद उक्त अभ्यर्थी बाथरूम जाने के बहाने कक्ष से बाहर आया तथा जब वापस कक्ष में गया तो उसकी चैकिंग करने पर उक्त अभ्यर्थी के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक ब्लूटूथ डिवाइस मिली।
अभ्यर्थी से ब्लूटूथ डिवाइस के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त ब्लूटूथ डिवाइस को उसे परीक्षा केन्द्र में सपोर्टिंग स्टाफ का कार्य कर रहे व्यक्ति लकी सिंह द्वारा परीक्षा में नकल करने के लिये उपलब्ध करायी गई थी तथा उक्त डिवाइस के माध्यम से उसके परिचित जैश द्वारा उसे नकल करायी जानी थी। पुलिस द्वारा अभियुक्त दीपक पुत्र विजेन्द्र को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा वादी श्री भगवान द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली नगर में अभियुक्तगणों के विरूद्व सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 2024 के तहत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। अभियुक्त दीपक से पूछताछ के आधार पर प्रकाश में आये 02 अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
*नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त*
दीपक पुत्र विजेंद्र, निवासी ग्राम भैंसरो खुर्द, तह0 सांपला, रोहतक हरियाणा
*बरामदगी*
01 इलैक्ट्रानिक ब्लूटूथ डिवाइस

More Stories
डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, ग्रामीण निर्माण विभाग, उत्तराखण्ड के दो दिवसीय नवम् महाधिवेशन, बुनियादी ढांचे के निर्माण में इंजीनियरों का योगदान महत्वपूर्ण: महाराज
मुख्यमंत्री धामी का आईएसबीटी देहरादून में औचक निरीक्षण, गंदगी देखकर खुद उठाई झाड़ू, सीएम धामी बोले-अगली बार आऊँगा तो व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त दिखनी चाहिए
मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक के दौरान दिए निर्देश, राज्य में दुर्घटना प्रभावित लोगों को आयुष्मान योजना के अलावा अन्य अस्पतालों में भी कैशलेस उपचार के लिए परिवहन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्ताव बनाया जाए