January 18, 2026

ghatikigoonj

newsindia

सरेराह दबंगई दिखाने वालों को दून पुलिस ने पढ़ाया कानून का पाठ, शराब के नशे में बीच सड़क पर हुड़दंग कर रहे 3 व्यक्तियों को पुलिस ने लिया हिरासत में

देहरादून

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर हुड़दंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में आज दिनांक 11/12/2025 को कोतवाली डालनवाला को सूचना मिली कि आराघर क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा शराब के नशे में सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग किया जा रहा है।

सूचना पर चौकी आराघर से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा मौके पर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे 03 व्यक्तियों (1) अमित पुत्र रघुवीर निवासी कुबडू तहसील घनौर जिला सोनीपत हरियाणा (2) मोनू पुत्र अशोक निवासी किलाई पोस्ट रोहतक जिला हरियाणा (3) मोहित पुत्र जगबीर सिंह निवासी कुबडू तहसील घनौर जिला सोनीपत हरियाणा को हिरासत में लिया, जिन्हें थाने लाकर तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।

You may have missed