January 17, 2026

ghatikigoonj

newsindia

दून पुलिस फिर बनी मददगार, चेन्नई से आये पर्यटक के खोये हुए बैग को सकुशल खोजकर किया उनके सुपुर्द

देहरादून

दिनांक 27.12.2025 को कबिलन जगदीशन, निवासी चेन्नई, तमिलनाडु द्वारा पुलिस आपात सेवा 112 के माध्यम से सूचना दी गई कि वे देहरादून से मसूरी की ओर यात्रा कर रहे थे। यात्रा के दौरान वाहन चालक द्वारा गलती से वाहन की डिग्गी खुली छोड़ देने के कारण उनका एक बैग वाहन से गिर गया है, जिसमे उनका महत्वपूर्ण व्यक्तिगत समान रखा तथा आवश्यक दस्तावेज रखे हुए थे।
सूचना प्राप्त होते ही कोतवाली मसूरी पर गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए संभावित स्थानों पर सघन तलाश एवं खोजबीन अभियान चलाया गया।
पुलिस की सक्रियता एवं सतर्कता के परिणामस्वरूप आज दिनांक 28.12.2025 को संबंधित व्यक्ति का खोया हुआ बैग सकुशल बरामद कर सूचनाकर्ता के सुपुर्द किया गया। बैग प्राप्त होने पर सूचनाकर्ता द्वारा उत्तराखंड पुलिस की त्वरित कार्यवाही, ईमानदारी एवं संवेदनशीलता की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए दून पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

*पुलिस टीम का विवरण-*
1. अ0 उ0नि0 बुद्धि प्रकाश
2. कां0 प्रदीप गिरी
3. कां0आशीष रावत