January 14, 2026

ghatikigoonj

newsindia

साहस को दून पुलिस का सलाम, अदभ्य साहस का परिचय देते हुए महिला की जान बचाने वाले 2 बहादुर बच्चों को एसएसपी दून ने किया सम्मानित, डालनवाला क्षेत्र में ऑफिस के बाहर जल रहे दीये से पास बैठी महिला की जैकेट में लग गई थी आग

देहरादून

दिनांक: 21-12-25 की रात्रि समय लगभग 10 बजे मोहिनी रोड स्थित हरी स्टोर के पास स्थित एक आफिस के बाहर बैठी एक महिला की जैकेट में आफिस के बाहर जल रहे एक दिये से अचानक आग लग गई, मौके पर महिला के शरीर पर फैल रही आग को देखकर उसके पास से गुजर रहे दो बच्चों 01: प्रणवत सिंह पुत्र  कुलदीप सिंह निवासी: 72 मोहिनी रोड, डालनवाला, उम्र 15 वर्ष तथा 02: दिवजोत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी उपरोक्त, उम्र 10 वर्ष के द्वारा बुद्धिमत्ता व साहस का परिचय देते हुए उक्त महिला के कपडों में लगी आग को बुझाया गया, जिससे उक्त महिला की जान बच सकी।

उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आज दिनांक: 14-01-26 को पुलिस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में दोनो बहादुर बच्चो को सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दोनो बच्चों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार लोगों को सहायता के लिये आगे आने हेतु प्रेरित किया गया।

You may have missed