January 17, 2026

ghatikigoonj

newsindia

MBA की पढ़ाई कर रही युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

देहरादून

आज दिनांक 17/10/24 को समय लगभग 18:01 बजे सिटी कंट्रोल द्वारा सूचना दी गई कि एक महिला द्वारा लेन नंबर 5 में घर के अंदर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है ।

सूचना पर थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन मय पुलिस बल के मौके पर पहुचे जहा मृतिका स्वाती कुमारी पुत्री पप्पू कुमार निवासी खगड़िया बिहार का शव मृत अवस्था में चुन्नी के सहारे पंखे पर लटका मिला , मृतिका मूल रूप से बिहार की रहने वाली है जो ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी से MBA की पढ़ाई कर रही थी व किराए पर लेन नंबर 5 क्लेमेंटटाउन में रह रही थी

मृतका के परिजनों को घटना के संबंध में सूचित कर दिया गया है शव को दून अस्पताल मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है
प्रथम दृष्टिता पंखे से लटक कर आत्महत्या किया जाना पाया गया है विस्तृत जांच की जा रही है

*मृतिका का नाम पता*

स्वाती कुमारी पुत्री पप्पू कुमार निवासी ग्राम पटेल नगर पोस्ट बोरने थाना चौथम बोरने खगड़िया बिहार उम्र करीब 20 वर्ष