October 22, 2025

ghatikigoonj

newsindia

बड़ी लापरवाही : विधुत विभाग की लापरवाही से हुआ एक बड़ा हादसा, शट-डाउन लेकर बिजली के पोल पर काम करने चढ़ा कर्मचारी झुलसा

देहरादून

विधुत विभाग की लापरवाही से आज देर शाम एक बड़ा हादसा हो गया।थाना कैंट के कौलागढ़ क्षेत्र में बिजली का शट-डाउन लेकर बिजली के पोल पर काम करने चढ़ा कर्मचारी झूलस गया। बताया जा रहा है कि जब कर्मचारी पोल पर चढ़ा था तभी
लाईन में अचानक करंट दौड़ने से वह बुरी तरह से घायल हो गया और लाईन पर ही लटका रहा। मौके पर लोगों की भीड़ लग गयी , सूचना पाकर
फायर ब्रिगेड एंव विघुत कर्मचारियों ने घायल कर्मचारी पोल से उतारा और उपचार के लिए कोरोनेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।