विकास नगर
कटापत्थर क्षेत्र में भारी बारिश के बाद नरो खाले ने रौद्र रूप ले लिया। जलस्तर अचानक इतना बढ़ा कि एक कार चालक लापरवाही में खाले को पार करने की कोशिश में फंस गया।
तेज बारिश के चलते कटापत्थर के पास नरो खाले में अचानक पानी का स्तर बहुत बढ़ गया। इस बीच, एक कार चालक ने लापरवाही दिखाते हुए तेज बहाव को नजरअंदाज कर खाले को पार करने की कोशिश की, लेकिन यह गलती उसकी जान पर बन आई। कार पानी के तेज बहाव में बहने लगी, लेकिन सौभाग्यवश खाले से कुछ ही दूरी पर कार एक किनारे अटक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए कार चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। यह पूरी घटना एक बार फिर जलभराव और उफनते खालों को हल्के में लेने के खतरों की ओर इशारा करती है।
फिलहाल कार चालक सुरक्षित है, लेकिन यह घटना एक चेतावनी है — खासकर बरसात के मौसम में जब पहाड़ी क्षेत्रों में नाले और खाले पल भर में जानलेवा बन सकते हैं।
More Stories
भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थो के साथ 2 नशा तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लगभग 9 लाख रू0 कीमत की 4 किलो 215 ग्राम अवैध चरस बरामद
जिला प्रशासन ने आमवाला में अवैधरूप से गैस सिलेंडर रिफिलिंग के गोरखधंधे का किया भंडाफोड़, 34 सिलेंडर किये जब्त
उपद्रवी छात्रों पर दून पुलिस की सख्ती, एस०पी० सिटी ने हॉस्टल/पीजी में रहने वाले छात्र/छात्राओं को ब्रीफ कर दी हिदायत, अराजकता किसी भी दशा में नही होगी बर्दाश्त, उपद्रवी छात्र बड़ी कार्यवाही के लिये रहे तैयार