देहरादून
राजस्व परिषद उत्तराखंड में एक सीनियर अधिवक्ता से मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमे अधिवक्ता एक सीनियर एडवोकेट से मारपीट करते हुए नज़र आ रहे है। जिसको लेकर अधिवक्ताओं ने मिलकर एसएसपी देहरादून को मामले की शिकायत और उचित कार्रवाई की मांग की है। मामले के संबंध में बताते हुए बार एसोसिएशन देहरादून के सचिव राजवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि सीनियर अधिवक्ता प्रध्युमन गर्ग पर विपक्षी अधिवक्ता के साथ आए कुछ लोगों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। इसके संबंध में एसएसपी देहरादून को शिकायत करते हुए मामले में कार्रवाई की मांग करी है साथ ही इसको लेकर राजस्व कोर्ट में एक दिन की हड़ताल भी रखी गई।
More Stories
एमडीडीए ने ऋषिकेश में अवैध निर्माणों पर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 बहुमंजिले अवैध निर्माण किए गये सील* *नियमों को ताक पर रखकर किए जा रहे अनाधिकृत निर्माण को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा –बंशीधर तिवारी
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान, 40 शराबियों को हिरासत में लेकर पुलिस की बस सेवा से लाया गया थाने
सोशल मीडिया पर भ्रामक और झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ एक्शन मोड में पुलिस, मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वाले 3 फेसबुक पेज संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, भाजपा जिलाध्यक्ष की ओर से दिया गया शिकायती पत्र