August 30, 2025

ghatikigoonj

newsindia

चमत्कार के नाम पर लोगो की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने वाला ढोंगी बाबा आया दून पुलिस की गिरफ्त में

देहरादून

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशो पर उत्तराखंड में चलाए जा रहे अभियान *”ऑपरेशन क्लानेमि”* के तहत देवभूमि उत्तराखंड मे धर्म की आड़ में लोगों को ठगने और उनकी भावनाओं से खिलवाड़ करने वाले छद्म भेषधारियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गये हैं। उक्त निर्देशों के क्रम में आज दिनाँक 16/08/25 को क्लेमेंटाउन पुलिस द्वारा एक व्यक्ति, जो अपने आप को बाबा बता रहा था तथा समस्याओं का हल करने का आश्वासन देकर, राशि के नग/ पत्थर देकर लोगों से पैसे ऐंठने का प्रयास कर रहा था, को *”ऑपरेशन क्लानेमि”* के तहत धारा 172 bnss में गिरफ्तार कर थाने लाया गया, जिसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*नाम पता अभियुक्त*

बबलू पुत्र टिप्पन सिंह निवासी लक्ष्मीपुर चोर खाला, सपेरा बस्ती, थाना सहसपुर, देहरादून

You may have missed