January 24, 2026

ghatikigoonj

newsindia

चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा, 23 अप्रैल को खुलेंगे भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट, 19 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट

देहरादून

चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी घोषणा सामने आई है।

गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट 19 अप्रैल को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोले जाएंगे।

भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को खुलेंगे।

वसंत पंचमी के शुभ अवसर पर हर वर्ष नरेंद्र नगर में राजा के दरबार में चार धाम के कपाट खुलने की तिथियां की घोषणा की जाती है।

इसी क्रम में चार धाम यात्रा2026 की तिथियों की घोषणा की गई।

चारधाम की यात्रा यमुनोत्री से शुरू होती है।

इस साल यह यात्रा 19 अप्रैल 2026 को शुरू होगी। यानी यमुनोत्री के कपाट 19 अप्रैल को खोले जाएंगे।

इस दिन अक्षय तृतीया पावन अवसर भी है।

वहीं, भगवान बदरीनाथ धाम के कपाट 23 अप्रैल को सुबह 6:15 खुलेंगे।

इसी क्रम में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के दिन पंचांग गणना के बाद घोषित की जाएगी।

चारधाम यात्रा की इन तिथियों के ऐलान के साथ ही श्रद्धालुओं के बीच उत्साह का माहौल है।

You may have missed