पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी मिनी स्टेडियम में युवा कल्याण के तत्वावधान में रविवार को पांच न्याय पंचायतों का ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज हुआ। इन पांच न्याय पंचायतों में पोखरी, किमोठा, गिरसा, बमोथ, थालाबैंड शामिल है। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि निर्वतमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत एवं जेष्ठ प्रमुख पूरण सिंह ने किया।युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट ने मुख्य अतिथि को फूल मालाओं और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निर्वमान नगर पंचायत अध्यक्ष ने खेल प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा क्षेत्रीय युवा कल्याण के सहयोग से न्याय पंचायत स्तर के ब्लाक महाकुंभ का आयोजन किया गया है इसे ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। इन खेलों से ही अनेक प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका मिल रहा है खेलों के प्रतिभाग करना चाहिए।
न्याय पंचायत खेल महाकुंभ पहले दिन बालक वर्ग की छह सौ मीटर दौड़ में न्याय पंचायत थाला बैंड के प्रिंस ने पहल, पोखरी न्याय पंचायत के पंकज ने दूसरा, और किमोठा न्याय पंचायत का अर्पित तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग की छह सौ मीटर दौड़ में पोखरी न्याय पंचायत की ममता प्रथम, थाला बैंड न्याय पंचायत की मानसी द्वितीय और किमोठा न्याय पंचायत की समीक्षा तृतीय स्थान पर रही।
क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट ने कहा न्याय पंचायत स्तर पर तीन दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेल महाकुंभ आयोजित किया गया है जिसमें दौड़, खो-खो, कबड्डी, चक्का फेंक, गोला फेंक, सहित विभिन्न खेल होने हैं जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को मेडल और नगद राशि दी जाएगी। इस अवसर पर ताजबरसिंह राणा, हरेंद्र सिंह, रघुवीर सिंह नेगी, प्रकाश कंडारी, पूनम रावत, भूपेंद्र असवाल, चन्द्र प्रकाश नौटियाल, उपेन्द्र सती आदि मौजूद थे।
More Stories
उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था 05 साल में दुगुने करने का प्रयास, विभागों की योजनाओं को लागू करने को करें काम: मुख्यमंत्री धामी
उत्तराखंड में बाहरी भू—माफिया नहीं होगा बर्दास्त: मुख्यमंत्री, कपकोट में किया 100 करोड़ की 37 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, श्रमिकों के साथ किया काम
देहरादून की सात विधानसभाओं में अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 58 डोर-टू-डोर वाहन उतारे, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने झंडी दिखाकर किए रवाना