देहरादून
पीड़िता द्वारा थाना रायपुर देहरादून पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि वह दून डिफेंस ड्रीमर्स की कर्मचारी है , संदीप टम्टा, आशीष नेगी, बाबी पंवार व अन्य अज्ञात लडकों के द्वारा दून डिफेंस ड्रीमर्स के अन्दर घूसकर तोडफोड करना, गाली गलौच,मारपीट करना व दून डिफेंस ड्रीमर्स की महिला कर्मचारियों के साथ अभद्र भाषा व अभद्र व्यवहार कर छेडछाड करने के सम्बन्ध में दिया गया,वादिनी के प्रार्थना पत्र पर थाना रायपुर पर मु0अ0सं0 130/2023 धारा 147/323/342/354/354(क)/427/509 भादवि पंजीकृत है
मुकदमा उपरोक्त में अब तक की विवेचनात्मक कार्यवाही, बयान गवाहन, बयान पीडिता , न्यायालय में पीड़ित ल़डकियों के बयान दर्ज के आधार पर साक्ष्यों में छेड़खानी व बलवा की पुष्टि होने पर व साक्ष्य संकलन की कार्यवाही से नामजद अभियुक्त बाबी पंवार पुत्र स्व0 खजान सिंह पंवार निवासी ग्राम दतरौटा पोस्ट आफिस लाखामण्डल थाना चकराता जनपद देहरादून व अन्य के विरूद्ध आरोपों की पुष्टि हुई , घटना के विभिन्न फुटेज जो विभिन्न माध्यमों से प्राप्त हुए हैं विवेचना में सम्मिलित किए गए हैं व घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज व डीवीआर को फॉरेंसिक जांच के लिए FSL देहरादून भेजा गया है
मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त बाबी पंवार पुत्र स्व0 खजान सिंह पंवार निवासी ग्राम दतरौटा पोस्ट आफिस लाखामण्डल थाना चकराता जनपद देहरादून को विवेचनात्मक कार्यवाही हेतु थाना रायपुर पर तलब किया गया था जो आज दिनांक 12.07.2024 को थाना रायपुर पर उपस्थित हुआ व अपने बयान दर्ज कराए ।
मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त बाबी पंवार उपरोक्त को धारा 41 (क) सीआरपीसी के शर्तों का पालन करने की हिदायत देकर कानूनी नोटिस तामील कराते हुए अभियोजन की कार्यवाही के दौरान न्यायालय में उपस्थित होने की हिदायत के साथ ही विवेचना में सहयोग करेंगे, गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे और कानून का पालन करेंगे
विवेचना में अन्य अभियुक्तों को भी बयान के लिए तलब किया गया है साथ ही अन्य अज्ञात अभियुक्तों की पहचान भी की जा रही है
More Stories
दून पुलिस ने एन0सी0सी0 कैडेटस/ छात्रों के बीच पहुंचकर पढाया जागरूकता का पाठ, एएनटीएफ/साईबर सेल/स्थानीय पुलिस की टीमों ने मिलकर किया जागरूक
SSP देहरादून के निर्देशों पर दून पुलिस का जागरूकता अभियान लगातार जारी, छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने के लिए किया जागरूक
मुख्यमंत्री ने हरिद्वार में नव निर्मित आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में 54 करोड़ 31 लाख रूपये की 239 योजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास