टिहरी
सोमवार को नरेन्द्रनगर के अंतर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास एक बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बस में 29 यात्री सवार थे।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही सेनानायक SDRF अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार पोस्ट ढालवाला, पोस्ट कोटि कॉलोनी व SDRF वाहिनी मुख्यालय से SDRF की कुल 5 टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना की गई थी।
मौके से प्राथमिक जानकारी के अनुसार बस में लगभग 29 यात्री सवार थे। दुर्घटना में 5 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु होने की पुष्टि हो गई थी। अन्य सभी 23 घायलों और पांचों शवों को SDRF टीम द्वारा सुरक्षित रूप से निकालकर नजदीकी अस्पताल और मभीर घायलों को एम्स भेजा गया।टीम का रेस्क्यू एवं सर्च ऑपरेशन देर शाम तक जारी रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी यात्री बाहरी राज्यों के बताए गए हैं। जिसमें मुंबई, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, यूपी,पंजाब, महाराष्ट्र और गाड़ी का चालक देहरादून के बताए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 घायल AIIMS,4 SDH NN भेजे गए हैं जबकि
17 यात्रियों को हल्की चोट लगी थी।
घायलों का विवरण…
1- नरेश चौहान पुत्र हीरालाल उम्र 69 रो 222 सर्वोदय अपार्टमेंट सेक्टर 7 द्वारका दिल्ली
2- दीक्षा पत्नी गौरव शर्मा उम्र 50 वर्ष अंबाला सिटी।
3- बालकृष्ण सन ऑफ़ प्रताप चंद्र आनंद उम्र 63 वर्ष निवासी 26 चैतन्य पार्क बरसत रोड जीटोरिया आनंद गुजरात।
4- अर्चिता गोयल सन ऑफ़ अमित प्रकाश उम्र 52 वर्ष निवासी आदान 3b 501 पवई मुंबई
5- चैतन्य जोशी सन ऑफ नामदेव उम्र 60 वर्ष निवासी आनंद गुजरात अहमदाबाद।
6- विनोद कुमार पांडे सन ऑफ विकास पांडे उम्र 55 वर्ष निवासी मोतिहारी की हर सदर अस्पताल चौक अहमदाबाद गुजरात।
7- प्रशांत ध्रुव सन ऑफ रविकांत उम्र 71 साल ओलिव ग्रीन f802 अहमदाबाद गुजरात ।
8- प्रतिभा ध्रुव वाइफ ऑफ प्रशांत ध्रुव उम्र 70 साल ओलिव ग्रीन f802 अहमदाबाद गुजरात।
9- शिव कुमार सा सन ऑफ मुन्नीलाल निवासी 207 बाते 208 ए विंग न्यू दिल्ली बिल्डिंग अपोजिट श्याम सत्संग भवन नियर लेन नंबर एक महावीर रोड कांदिवली बस्ती मुंबई।
10- माधुरी वाइफ का शिवकुमार शाह उम्र 55 वर्ष निवासी 207/208 ए विंग ट्यूलिप बिल्डिंग ऑपोजिट श्याम सत्संग भवन नियर लेन नंबर 1 महावीर रोड कांदिवली बस्ती मुंबई।
11- शंभू सिंह सन ऑफ नारायण सिंह उम्र 60 वर्ष खंड गांव रायवाला हरिद्वार पब्लिक देहरादून वाहन चालक।
12- राखी सन ऑफ गिरिजा प्रसाद उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम चमरू पोस्ट ऑफिस गढ़ धम्मा वाराणसी ।
13- दीपशिखा वाइफ का विकास उम्र 49 वर्ष निवासी आजमपुर पंजाब।
मृतकों की लिस्ट …
1 अनीता चौहान पत्नी एनके चौहान द्वारका दिल्ली।
2 पार्थ सारथी मधुसूदन जोशी सन ऑफ मधुसूदन जोशी बांसवाड़ा बड़ोदरा गुजरात।
3 नमिता काले पता प्लॉट नंबर 227, पुष्पक रामनगर कैंपस यूनिवर्सिटी नागपुर।
4- अनुजा वेंकटरमन w /o वेंकट पता 7133 प्रेस्टीज शानित निकेतन व्हाइटफील्ड रोड बंगलौर।
5- आशु त्यागी पत्नी प्रदीप कुमार रणखंडी रोड सहारनपुर उत्तर प्रदेश के निवासी थे।

More Stories
दहेज हत्या के अभियोग में आरोपी पति को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
वेव्स फिल्म बाजार 2025 में देश-विदेश के फिल्म निर्माता और निर्देशकों ने उत्तराखंड में शूटिंग के लिए दिखाई रुचि
मुख्यमंत्री धामी पहुंचे लाखामंडल, शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना